व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए, सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए, घर बैठे पैसे कैसे कमाएं, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
आजकल सभी के दिमाग में Youtube, instagram से पैसे कैसे कमाए? सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए? घर बैठे मोबाइल पर कैसे पैसे कमाएं? ज्यादा पैसे कैसे कमाए? कम उम्र में पैसे कैसे कमाए? इस प्रकार के कई सवाल चलते रहते है तो आज में आपके लिए ऐसे कुछ तरीके लाया हूं जिनसे आप इंटरनेट से फ्री में पैसे कमा पाएंगे आशा करता हूं आपकों पसंद आयेंगे।
आज का हमारा यह लेख आपके लिए बहुत ही आवश्यक है, क्योंकी आज आपको यह पता चलेगा की आप जिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटोज, विडियोज देखते हैं लाइक करते है, शेयर करते है या कमेंट करते हैं, उन्हीं प्लेटफॉर्म से आप सभी कैसे लाखों रुपए कमा सकते हैं। आप रोज़ Youtube, Facebook और Instagram पर आप बहुत सारी विडियोज देखते हैं लेकिन क्या आप जानते है कि आप भी इन प्लेटफॉर्म पे वीडियो बनाकर या कोई अच्छा कंटेंट बनाकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
तो चलिए अब हम शुरू करते हैं और मै आपको बताता हूं कि कैसे आप सभी Youtube, Facebook और Instagram से लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते हैं।किसी भी प्लेटफॉर्म पर Grow करने का सबसे पहला और सबसे जरूरी फार्मूला होता है एक अच्छा कंटेंट, आप जितना अच्छा कंटेंट रखेंगे आप उतना है ज्यादा grow करेंगे। कोई भी कंटेंट क्रिएट करने से पहले आपका इन तीन बातों को जानना बहुत आवश्यक है-
1. की आप किस फील्ड में बहुत ज्यादा एक्सपर्ट है आपको किस फील्ड के बारे में बहुत अच्छी और बहुत सारी जानकारी है और आप उस जानकारी को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। कई लोगो को अपने देखा होगा की वो फेक चैनल्स खोल लेते है और दूसरो के कंटेंट को कॉपी पेस्ट करते है, लेकिन ऐसा करने से आप कभी भी पैसा नहीं कमा सकते। सबसे पहले आपको देखना होगा कि आपको किस फील्ड के बारे में
बहुत अच्छी जानकारी है और सिर्फ वहीं चैनल या वही कंटेंट आपको क्रिएट करना होगा। एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को हर दिन, हर महीने या हर सप्ताह एक नया कंटेंट बनाना पड़ता है ताकि वह अपनी Audience को अपने साथ जोड़ के रख पाएं। आपका कंटेंट अच्छा होना चाहिए और कॉपी पेस्ट नहीं होना चाहिए। दूसरी बात जिसे आपको जानना चाहिए।2. आप जिस भी विषय के बारे में कंटेंट लिख रहे हैं या विडियोज बना रहे है आपके पास उस विषय से संबंधित अगले 2-3 साल के लिए कंटेंट पहले से ही तैयार होना चाहिए कि आप किस विषय के बारे में अपनी audience को बताने जा रहे हैं। इन दोनों बातो के बाद तीसरी बात जिसके बारे में भी आपको आवश्यक रूप से जानना चाहिए वह यह है -
3. आप जिस विषय पर कंटेंट बनाने के बारे में सोच रहे है वह विषय public को उस विषय के बारे में देखना या सुनना पसंद करती है नहीं। बाद इन तीनों बातों को आपस में मिला कर जब आपको यह पता चल जाएगा कि आप किस विषय के बारे में अपना कंटेंट तैयार कर रहे हैं।
इसके बाद हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की अपनी एक बेसिक रिक्वायरमेंट होती है, जिसे फॉलो करना आपके लिए बहुत जरूरी है और तभी आपके विडियोज या कंटेंट वाइरल होंगे और आप फेमस है पाएंगे।
सबसे पहले को प्लेटफॉर्म आपको पैसे कमाने में मदद कर सकता है वह है youtube उसके बारे में में आपको कुछ बेटें बात देता हूं आप सभी को पता है कि आज के समय में you
बनाते वक्त आपको यह ध्यान रखना होगा कि हर प्लेटफॉर्म के अपने साइज होते हैं और आपको उन साइज का ख्याल रखना होगा, जैसे youtube पर आप 4 प्रकार से अपने कंटेंट को डाल सकते है, पहला है आप मेन पोस्ट डाल सकते हैं, दूसरा आप community tab डाल सकते है, तीसरा आप story डाल सकते है, और चौथा आप शॉर्ट विडियोजडाल सकते हैं। youtube की मेन पोस्ट का साइज 11:9 होना चाहिए, यदि आप पिक्सल में बात करें तो वो 1920*1080 होना चाहिए।Comunity tab का साइज 1080*1080 होना चाहिए, यदि आप स्टोरी पोस्ट करना चाहते हैं तो उसका साइज 1080*1920 होना चाहिए। शहरी विडियोज में भी आप स्टोरी वाले साइज का इस्तेमाल कर सकते है। यूट्यूब पे आपका thumbnail हमेशा आपकी वीडियो से मैच करना चाहिए। और आपको वैसा ही टाइटल भी डालना है और डिस्क्रिप्शन भी डालना बहुत ही जरूरी है। यूट्यूब पे कमाई करने की एक मिनिमम रिक्वायरमेंट है जो है की आपके पास 1000 subscriber और 4000 घंटे का watch time पूरा होना चाहिए और उसके बाद आपका monitization पूरा हो जाता है। इसके बाद आपको kon-kon सी ऐसी चीज मिलती हैं जिनसे आप पैसा कमा सकते हैं , आपके विडियोज में एड लगना शुरू हो जाते हैं, आप superchat से भी पैसा काम सकते है आप जब भी लाइव आते हैं तो आपने देखा होगा कि कई सारे gamers को गेम के बीच में सपरचट्स आया करते हैं कोई व्यक्ति 50रुपए, 100 रुपए का डोनेशन करता है और वहां से भी उनकी कमाई हो जाती है तीसरा एक ऑप्शन होता है एक join का button आता है और वह से भी आप अपने merchant dice लॉन्च कर सकते हैं और लोगो बता सकते हैं और सेल कर सकते हैं। जब आप फेमस हो जाएंगे तो आप प्रोमोशन करके भी पैसे कमा सकते हैं। इन्हीं विडियोज को आप अपने फेसबुक पेज पे डालकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा आप इन्हिंतरीको से अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पे स्टोरी, पोस्ट या विडियोज डालकर कमाई कर सकते है। इन प्लेटफॉर्म की भी अपनी कुछ बेसिक रिक्वायरमेंट होती है जिन्हे पूरा करना जरूरी है ।। तभी आप पैसे कमा सकते है। फेसबुक पेज पे आपको 3 मिनट से ज्यादा की विडियोज डालनी होती है, और आपके पेज पे 10000 फॉलोअर्स होना जरूरी है। और अपना पिछले 60 दिनों की विडियोज में आपके 30000 मिनट का वॉच टाइम होना चाहिए।
Comments
Post a Comment