नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग Hindi Chats
पर आपका स्वागत है। आज हम आपको Crypto currency क्या है? Bitcoin क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करते है? इसके क्या फायदे होते है? इन सभी बातों के बारे में बताएंगे।
इस तेज़ी से आगे बढ़ते हुए digital world में करेंसी ने भी डिजिटल रूप ले लिया है। इस डिजिटल करेंसी को ही crypto करेंसी कहा जाता है। जैसे कि bitcoin जिसका नाम आपने पहले भी कई बार सुना होगा। लेकिन crypto करेंसी क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है, इसके फायदे क्या होते हैं ऐसे सभी सवालों के जवाब आपको हमारे इस लेख में मिल जाएंगे। तो चलिए शुरू करते है।
Crypto currency क्या है?
Crypto करेंसी एक virtual करेंसी होती है जिसे वर्ष 2009 में introduce किया गया था। सबसे पहली crypto करेंसी मोस्ट popular Bitcoin ही थी। Crypto करेंसी किसी असली नोट या सिक्के के जैसी नहीं होती है इसका मतलब इस करेंसी को हैं रुपयों कि तरह हाथ में नहीं ले सकते। अपनी जेब में भी नहीं रख सकते। लेकिन ये हमारे डिजिटल वॉलेट मे save रहती है। इसीलिए आप इसे ऑनलाइन करेंसी भी कह सकते हैं। क्युकी ये करेंसी केवल ऑनलाइन दुनिया मे ही
exist करती है। Bitcoin से होने वाला पेमेंट कंप्यूटर के द्वारा होता है। आप सभी ये तो जानते ही होंगे कि indian rupees और इसी तरह जैसे Euro, Dollar जैसी currencies पर government का पूरा कंट्रोल होता है लेकिन Bitcoin जैसी crypto currency पर ऐसा कोई कंट्रोल नहीं होता। इस virtual करेंसी पर government authority जैसे कि सेंट्रल बैंक या किसी देश और एजेंसी का कोई कंट्रोल नहीं होता है। इसका मतलब यह है कि Bitcoin ट्रेडिशनल बैंकिंग सिस्टम को फ़ॉलो नहीं करती है। यह एक कंप्यूटर वॉलेट से दूसरे वॉलेट तक transfer होता रहता है।Bitcoin के अलावा भी अन्य 5000 से भी ज्यादा crypto currency होती है। जिनमें से कुछ famous crypto currincies- Etherum, Ripple, Litecoin, Tether और Libra आदि है। इनमे आप इन्वेस्ट कर सकते हैं और आप Bitcoon कि तरह ही खरीद और बेच सकते हैं। लेकिन इस वक्त सबसे ज्यादा फेमस crypto currency Bitcoin ही है। और ये
कितनी फेमस करेंसी है इस बात का अंदाज़ा आपको इस बात से लग जाएगा कि अब दुनिया कि बहुत सी कंपनीज Bitcoin में पेमेंट एक्सेप्ट करने लगी है और आगे भी इन companies कि संख्या बढ़ेगी। ऐसे में Bitcoin का use करके शॉपिंग, ट्रैवलिंग, ट्रेडिंग, फूड डिलीवरी, और सब कुछ किया जा सकता है। इंडिया में धीरे ही सही लेकिन bitcoin पेमेंट का popular form बनती जा रही है। इंडिया में crypto करेंसी की इस धीमी स्पीड का एक कारण इसका illegal होना था। क्युकी crypto currency को RBI द्वारा banned किया गया था। लेकिन March 2020 में Supreme Court द्वारा इस ban को हटा दिया गया है। इसका मतलब अब इंडिया मै crypto करेंसी का use करना legal हो गया है और इसीलिए इंडिया में crypto करेंसी users कि संख्या बढ़ने लगी है। इंडिया में बाकी देशों को तरह Bitcoin जैसी popular करेंसी का पॉपुलर नहीं होने का दूसरा कारण हमारा यह कॉन्सेप्ट है कि ivestment करना हो तो FD, Mutual Funds, Shares और Gold में ही करना चाहिए। जो गलत तो नहीं है लेकिन नए जमाने कि इस नई करेंसी मे इन्वेस्ट करने के अपने अलग ही फायदे होते है।Crypto Currency के फायदे क्या होते हैं?
इसमें आप आसानी से और जल्दी transaction कर सकते हैं। इससे international transaction आसानी से पूरा किया जा सकता है। आपको ट्रानसक्शन कि फीस बहुत ही काम या ना देने के बराबर होती है। इसमें कोई middle man भी नहीं होता है और ये transaction ज्यादा secure और confidential होते हैं। अब आप खुद ही सोचिए कि Bitcoin एक फायदे का इन्वेस्टमेंट होता है या नहीं। Bitcoin कोई नया कॉन्सेप्ट भी नहीं है Facebook, Amazon, walmart और Paypal जैसी बड़ी कंपनिया crypto करेंसी से जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा Elon Musk जो आज दुनिया कि सबसे अमीर व्यक्ति हैं, Jack Dorsey, Mike Tyson, Kanye West जैसी फेमस पर्सनैलिटीज भी क्योटो करेंसी का use करती हैं। USA, China, Japan, Spain और Romenia जैसे देशों में तो crypto करेंसी users कि संख्या सबसे ज्यादा है। अब इतना जान लेने के बाद है सकता है कि आप भी Bitcoin में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हों। तो आपको यह भी जाना चाहिए कि crypto करेंसी को use करना भी बहुत आसान होता है। इसके लिए आप Coin Switch Kuber एप्लिकेशन का use करके आप एक क्लिक मे Bitcoin में invest कर सकते हैं। इसे खरीद और बेच सकते हैं। ये आपको उतना ही आसान लगेगा जितना आप अमेज़न से अपने फेवरेट प्रोडक्ट्स को खरीदते हैं। इस app के पूरी दुनिया में millions users हैं।
अब शायद आप यह सोच रहे होंगे कि bitcoin तो बहुत महंगा होता है तो आप इसे कैसे खरीद पाएंगे। तो दोस्तो अच्छी बात यह है कि भले ही एक Bitcoin का price बहुत अधिक होता है और लगातार बढ़ रहा है, लेकिन इस app का इस्तेमाल करके आप केवल 100 रुपए से अपना investment शुरू कर सकते हैं। और इसमें आपको कोई transaction फीस भी नहीं देनी होगी। यहां पर आपको यह भी पता होना चाहिए कि Bitcoin का price तेज़ी से बदलता रहता है और इसकी demands के अनुसार इसके दाम में उतार चढाव होते रहते हैं। इस लिंक
https://coinswitch.co/in/refer?tag=9EN2
पर क्लिक करके आप Coin switch Kuber आप को डाउनलोड कर सकते हैं। sign up करने पर आपको 50 रुपए का bitcoin भी मिलेगा। और अपने दोस्तों को रेफर करने पर भी आपको यही फायदा मिलेगा। इसीलिए आप इस app को आप डाउनलोड कर लीजिए। इसमें signup करना भी बहुत आसान है जिसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। और OTP का use करके process को आगे बढ़ाना होगा। इसके बाद आपको 4 digit का एक pin set करना होगा और उसके बाद आपको KYC करना होगा। फिर आप अपनी इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकेंगे। KYC करने के लिए आपको आपका पूरा नाम, D.O.B, और email id डालनी होगी और email पे आने वाले OTP का use करना है। इसके बाद अगले स्टेप मे आपको pancard verification करना होगा जिसके बाद आपको नेशनल आइडेंटिटी जैसे आधार कार्ड, पहचान पत्र या पासपोर्ट में से किसी एक का वेरिफिकेशन करना है। उसके बाद आपको अपनी एक सेल्फी क्लिक करके इस प्रोसेस करना होगा। अगले स्टेप मे आप अपनी बैंक अकाउंट कि डिटेल मेंशन करेंगे ताकि आप इस डिजिटल करेंसी को खरीद और बेच सके। इसके बाद आपको Coin switch Kuber एप्लिकेशन के वॉलेट मे money deposit करनी होगी। और फिर इस मनी से आप कोई भी crypto करेंसी खरीद सकेंगे। इस crypto currency को सेल करना भी आसान होता है। यह app google play store पर available है और इसका ios version भी आ चुका है। लेकिन दोस्तो crypto करिंसी का use करते वक्त ये बात भी ध्यान में रखिए कि इसमें आपको फायदा तो बहुत हो सकता है लेकिन इसमें रिस्क भी होता है। इसीलिए कोई भी crypto करेंसी खरीदने से पहले उसमे थोड़ी रिसर्च जरूर कर ले ताकि आपको पता चले की उस crypto currency कि परफॉर्मेंस आखिरी महीने, आखिरी दिन या आखिरी साल कैसी रही। इससे आपको उस करेंसी से होने वाले लाभ और उसके प्राइस के उतार चढ़ाव का अंदाज़ा हो जाएगा। ताकि आपके इन्वेस्टमेंट मे low risk और high प्रॉफिट हो सके। भविष्य में crypto करेंसी इंडिया में कितना फेमस होगी और हम इससे क्या क्या खरीद पाएंगे ये तो भविष्य मे ही पता चल पाएगा। लेकिन अभी अगर आओ समझदारी से इसका इस्तेमाल करना चाहे तो अच्छा लाभ कमा सकते हैं।
दोस्तो आज के हमारे इस लेख से आपको crypto करेंसी के बारे में बहुत कुछ पता चल गया होगा हम उम्मीद करते कि हमारा यह लेख आपकी नॉलेज को थोड़ा अपडेट कर पाया होगा और आपको पसंद आया होगा। अगर आपको अभी कोई dought है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Comments
Post a Comment